Schloka 3 in 1 Cleanser, Toner & Make Up Remover Review in Hindi
चेहरा धोने के बाद स्किन में जो पोर्स (Pores) होते है वो खुल जाते है। उन पोर्स को अच्छा बनाए रखने के लिए टोनिंग करना आवश्यक होता है। लड़का हो या लड़की चेहरे की टोनिंग करना आवश्यक है। इससे चेहरा और भी अच्छा दिखाई देता है।
टोनिंग करना क्यों आवश्यक है? जब भी मेकअप करते है और बाद में पानी से धो लेते है तो मेक अप पूरी तरह से निकलता नहीं है। और साथ में ही मेकअप चेहरे के पोर्स में चला जाता है और उसको निकालना होता है।
कुछ कुछ चीजे होती है वो पूरी तरह से निकलती नही है। उसकी वजह से चेहरा डैमेज होता है या फिर चेहरा ज्यादा खिला खिला सा नही लगता है। इसीलिए मेक अप निकालने के लिए मेकअप रिमूवर और टोनर की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आप मेकअप नही करते है तो भी चेहरे के पोर्स को साफ रखना होता है जिससे चेहरा साफ हो जाए। सिर्फ फेस वॉश से कुछ नही होता।

टोनिंग दिन में दो बार करना अच्छा होता है। चेहरा धोने के बाद टोनिंग की जाती है। टोनिंग करने के लिए श्लोका का 3 in 1Cleanser, Toner & Make Up Remover काम में आता है।
इस टोनर में ग्रीन टी और केमोमाइल (Chemomile) मिलाया गया है जो स्किन के लिए लाभदायक होते है। इसके रोजाना इस्तेमाल करने से हम अपने चेहरे को क्लींजिंग और टोनिंग कर सकते है।
इसमें कुछ नैसर्गिक चीजे है जिससे चेहरे को फायदा होता है। जैसे ग्लिसरीन, ग्लिसरीन चेहरे को हाइड्रेट करके रखता है जिससे स्किन सुखी नही पड़ती। दूसरा है केमोमिल जिसकी वजह से चेहरा मुलायम होने में मदद करता है। तीसरा है ग्रीन टी जिसकी वजह से चेहरा डिटॉक्सिफाई (Detoxifies the skin) होता है।

Schloka 3 in 1 Cleanser, Toner & Make Up Remover benefits
- डार्क स्पॉट निकल जाते है।
- स्किन का Ph को बैलेंस करता है।
- चेहरे से गंदगी साफ होती रहती है।
- चेहरा मुलायम होने में मदद करता है।
- चेहरा साफ और गोरा होता है।
- सन बर्न या सन टैन साफ हो जाता है।
- चेहरे पर से बाहरी धूल मिट्टी को आसानी से निकलता है।
- ये हमारी स्किन को सन डैमेज से भी बचाती है।
Schloka 3 in 1 Cleanser, Toner & Make-up Remover How to Use? कैसे इस्तेमाल करे?
चेहरा धोने के बाद कॉटन ले और कुछ बूंदे उसपर डाले फिर चेहरा और गर्दन को साफ करे। ऐसा दिन में दो बार कर सकते है।
अगर आप बाहर घूमने फिरने के लिए जाए और फेस वॉश करने का वक्त ना मिले तो आप इसको कॉटन पे डाल के चेहरा साफ कर सकते है।
आपने कैसा भी मेक अप किया हो आप इससे मेक अप साफ कर सकते है।
इसका इस्तेमाल करने के बाद फिरसे पानी से धोने की जरूरत नही है।
Schloka 3 in 1 Cleanser, Toner & Make-up Remover DP Price
अगर आप मोदी केयर से जुड़े हुए है तो ये आपको डीपी २७० रुपए में मिलेगा। अगर आप मोदी केयर से जुड़े नहीं है तो ३१५ रुपए में मिलेगा।
इस जानकारी को शेयर करे और जानकारी दे |
Good modicare morning
At.. Rabindra Nagar post… Dosinga… Dist .. Bhadrak Orissa pin ..756171