बालों को घना और मजबूत करने के लिए मोदीकेयर में कौनसे प्रोडक्ट्स है?
मोदीकेयर में बालों को टूटने और मजबूत करने के लिए चार ऐसे प्रोडक्ट है जिससे आपके बालों को सुरक्षा कि जाए।
१. Salon Advanced Formula Nourish & Shine

ये ऑइल आपके बालों को स्ट्रॉन्ग बनाता है। इसको रोजाना इस्तेमाल करने से आपके बालों को ताकत देता है जिससे आपके बाल टूटते नहीं है।
इसमें Almond Oil, Mineral Oil, Vitamin E, Silicon Oil मिला हुआ है। ये सारे ऑइल किसी भी तरह के बालों के बढ़ने के लिए अच्छे होते है। इन ऑइल का काम ही है बालों को मजबूती देना और बाल घने करना।
२. Salon Advanced Formula Hair Fall Defense Shampoo

जिनके बाल ज्यादा ही टूटते है उनके लिए Salon का Hair Fall Defense शैंपू अच्छा है। इसमें Protein Complex है जिससे आपके जो डैमेज हुए बाल को अच्छी तरह से मरम्मत करता है। बालों को जो अंदर की ताकत है उसको मजबूती देता है।
इसमें Pro Vitamin B5 hai जिससे आपके बालों को सुरक्षा देता है। अगर बालों के नीचे कि स्किन ड्राई हो जाए तो ये बालों को अच्छी तरह से प्रोटेक्ट कर के रखता है। साथ ही में अगर हेयर स्कैल्प ड्राई हो जाए तो उसको सही करने मेड़ड करता है। आपके हेयर स्कैल्प पे एक जाडी लेयर तयार कर देता है जिससे मजबूती मिल जाती है।
इसमें Biotin मिलाया हुआ है। Biotin ये एक B विटामीन है। जो को बालों को हेल्थी रखने में मदद करता है। Biotin के कमी कि वजह से बाल पतले हो जाते है इसी के कारण बाल झड़ने लगते है। पर इस शैंपू में Biotin मिलाया हुआ है तो बाल पतले होंगे नहीं।
३. Fruit of the Earth Arnica & Tea Tree Oil Dandruff Control Shampoo

जिनको dandruff है वो लोग इसे इस्तेमाल करे। इसमें Arnica मिलाया है इसका काम ये है कि आपके हेयर स्कैल्प पे जो ज्यादा का ऑइल है या फिर जिसकी वजह से बालों को नुकसान होता है उसको वो पूरी तरह से धो डालेगा। साथ ही में को रफ बाल होते है उनको सॉफ्ट कर देता है।
इस आर्निका कि वजह से आपके स्कैल्प पे जो नरिशमेंट (Nourishment) मिलना चाहिए उतना देता है। अगर आपके स्कैल्प पे डेड स्किन है तो उसे पूरी तरह निकालता है।
इस शैंपू में Tea Tree Oil भी मिलाया गया है। Tea Tree Oil एक नेचुरल एंटी सेप्टिक है। ये एंटी फंगल, एंटी बैक्टरल होता है। तो ये भी स्कैल्प पे जो डेड स्किन है उसको निकालने मदद करता है। स्कैल्प पे किसी प्रकार का डैमेज हुआ है तो वो इसे हिल (Heal) करता है।
कभी कभी स्कैल्प पे खुजली होती रहती है ये किसी प्रकार के इन्फेक्शन कि वजह से होता है उसको ये ठीक कर देता है।
ये शैंपू पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। इसमें किसी भी प्रकार का हार्मफुल केमिकल मिलाया गया नहीं है।
आप दोनों मे से किसी एक शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है और उसी शैंपू को आगे इस्तेमाल करते रहे अच्छे रिजल्ट के लिए।
४. Tea Tree Oil

बालों कि सुरक्षा के लिए Tea Tree Oil का जरूर इस्तेमाल करे। आपके बालों कि सुरक्षा और घना बनाने के लिए इसका रोज इस्तेमाल करे।
आपके बाल ज्यादा ही टूट रहे है या फिर पतले हो रहे है तो इसको हेयर ऑइल में दो बूंद मिलाकर मसाज करे। ये आपके स्कैल्प के अंदर जाकर काम करता है।
ये पूरी तरह से नेचुरल है। इसके रोजाना इस्तेमाल करने से बाल बढ़ने लगेंगे और बाल टूटने कि समस्या से छुटकारा मिलेगा।
तो ये चार ऐसे प्रोडक्ट है जो आप बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको इन चार में से कोई तीन चीजों का इस्तेमाल करना है। आप दो शैंपू में से किसी एक को चुनें।
Salon Hair Oil, Salon Hair Fall Shampoo, Fruit of the Earth Dandruff Control Shampoo and Tea Tree Oil ये मोदीकेयर के प्रोडक्ट्स है जो आपके बालों को घना और मजबूत बना देगा।
call me smotila chaudhari 8888413155
Mam kya ye sach me kam karta hai
Ha jarur karta hai
call me smotila chaudhari 8888413155